हल्द्वानी: बैंकों में 20 रुपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा, एक जून से शुरू हुई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

हल्द्वानी: बैंकों में 20 रुपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा, एक जून से शुरू हुई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

हल्द्वानी, अमृत विचार। मात्र 20 रुपये में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा हो रहा है। जी हां केंद्र सरकार ने एक जून से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई है। जिसका लाभ बैंकों के माध्यम से हर कोई उठा सकता है। जिन लोगों ने योजना का लाभ पहले से ले रखा है, वह अपने बीमा का नवीनीकरण करवा रहे हैं।

 केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसी ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है, जिसमें महज 20 रुपये का प्रीमियम देकर 20 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है।

जीवन में कई घटनाएं व्यक्ति के बस में नहीं होती हैं, लेकिन उसके बाद के परिणामों को कम जरूर किया जा सकता है। इसलिए लोग बीमा करवाते हैं। जो लोग बीमे का महंगा प्रीमियम नहीं भर नहीं पाते, वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। बैंकों के माध्यम से योजना में मात्र 20 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा कराया जा सकता है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक एक जून से योजना शुरू हो चुकी है।

हालांकि, इसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। हर वर्ष योजना का नवीनीकरण कराया जा सकता है। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 साल होनी चाहिए। बीमा धारक के दुर्घटना में विकलांग होने पर उसे 2 लाख रुपये तक का बीमा दावा दिया जाता है। इसके अलावा बीमाधारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है।

कई लोग योजना का लाभ पहले से ले रहे हैं, लेकिन अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसमें सालभर में 20 रुपये का प्रीमियम जमा करने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है।
- कृष्ण मोहन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, ग्रामीण बैंक

ताजा समाचार