बाराबंकी की इस विधानसभा सीट पर टूटा पुराना ट्रेंड, भाजपा को हुआ बड़ा नुकसान तो तनुज ने मार ली बाजी

बाराबंकी की इस विधानसभा सीट पर टूटा पुराना ट्रेंड, भाजपा को हुआ बड़ा नुकसान तो तनुज ने मार ली बाजी

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की मतगणना में काफी चौकाने वाले परिणाम आए हैं। गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने लोकसभा चुनाव के सारे रिकार्ड तोड़े हैं। उनकी इस जीत में हर विधानसभा क्षेत्र से मतदाताओं का आर्शीवाद मिला है लेकिन सबसे अहम बात यह रही कि जिस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी। वहां पर अधिक पड़े मतों का फायदा गठबंधन प्रत्याशी को मिला।

भले ही अधिक मतदान होने पर इसका फायदा भाजपा को मिलने की बात कही जाती हो लेकिन इस चुनाव में यह ट्रेंड टूटा और यहां ऐसा कुछ होता नहीं दिखा। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां पर करीब 4 लाख छह हजार 958 मतदाता थे। इनमें से करीब 2 लाख 88 हजार 126 मतदाताओं ने वोट डाले थे। इन पडे़ मतों में से 50 फीसदी मत अकेले तनुज पुनिया के खाते में गए। बाकी बचे आधे वोट 12 अन्य प्रत्याशियों को मिले।

पांचवें चरण में हुए मतदान में जहां बाराबंकी ने पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 69.20 प्रतिशत मतदान करने का रिकार्ड बनाया था। वहीं गठबंधन प्रत्याशी ने भी सबसे अधिक मत हासिल कर अब तक सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड भी बनाया। अधिक मतों के मामले में जहां कुर्सी विधानसभा के वोटर पहले स्थान पर रहे। वहीं अधिक मत हाेने का लाभ भी तनुज पुनिया को मिला। इस विधानसभा सीट में कुल 4,06,958 मतदाता थे। इनमें से 20 मई को  2,88,126 मतदाताओं ने वोट डाला था।

इन मतों में से अकेले गठबंधन प्रत्याशी को करीब 1,44,488 मत मिले। जबकि भाजपा की राजरानी को 1,04,677 मत ही मिल सके। बाकी मत 11 अन्य प्रत्याशियों में बटे। भाजपा प्रत्याशी का मायका और ससुराल इसी विधानसभा में होने के बाद भी यहां के मतदाताओं ने उन्हें पसंद नहीं किया। जिसका परिणाम यह रहा है कि सबसे अधिकि मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक लाभ इन्हें मिला है।

जैदपुर और बाराबंकी विधानसभा सीट पर रहा जलवा

कुर्सी के अलावा जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में तनुज पुनिया मतगणना में शुरु से आगे रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि इन्हें जहां 1,61,986 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख दो हजार 137 मत ही पा सकीं। तनुज को यहां तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ने का भी फायदा हुआ। हालांकि विधानसभा चुनावों में वह सफल नहीं हो सके थे। वहीं बाराबंकी विधानसभा सीट पर भी तनुज को अच्छे मत मिले। यहां तनुज को 1,55,979 तो राजरानी को 98,422 मत ही मिल सके। इन दोनों विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक काबिज हैं। इसका भी फायदा गठबंधन प्रत्याशी को खूब मिला।
दोनों प्रत्याशियों को विधानसभाओं में मिले मत 

तनुज पुनिया---राजरानी रावत
266 कुर्सी- 1,44,488--1,04,677
267 रामनगर-1,25,952---95,874
268 बाराबंकी-1,55,979--- 93,614
269 जैदपुर- 1,61,986---1,02,137
272 हैदरगढ़- 1,13,344--98,422

यह भी पढ़ें:-BSP के खराब प्रदर्शन पर बोलीं मायावती- चुनाव में अब बहुत सोच-समझकर मुसलमानों को मौका देगी बसपा