Lucknow News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
On
लखनऊ। लखनऊ। लखनऊ की चिनहट कोतवाली में शनिवार को एक युवक की हालत बिगड़ गई। पुलिस उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।
जनाकारी के मुताबिक चिनहट में शुक्रवार रात को पुलिस ने देवा रोड स्थित अपट्रान क्षेत्र क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठा लिया और कोतवाली ले गई। शनिवार सुबह मोहित पांडेय (32) की कोतवाली में तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।