Sports Competition: उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौंना की टीम बनी विजेता, छात्रों में दिखा प्रतिस्पर्धा को जोश
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार: मिल्कीपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इसका आयोजन न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौंना की टीम ओवरऑल चैंपियन रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीबीएस इंटर कॉलेज हनुमानगंज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। समापन जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी ने विजई छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार वितरित किया। प्राथमिक स्तरीय बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बसापुर तथा जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौंना प्रथम रहीं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईपारा और बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा प्रथम रहा।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सराय धनेठी की छात्रा नैंसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सिधौंना की छात्रा रुखसार द्वितीय और मितौरा की छात्रा सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तरीय 200 मीटर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मितौरा की छात्रा अनामिका प्रथम और तेन्धा की छात्रा ज्योति द्वितीय तथा मितौरा की ही छात्रा मधु तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र आयुष प्रथम, पूरब गांव के छात्र शिवम द्वितीय और बरईपारा के छात्र हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।
उच्च प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम, सिधौना के छात्र सोन द्वितीय और मितौरा के ही छात्र आशीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मितौरा के छात्र राहुल प्रथम, सिधौंना के छात्र अनुज और मितौरा के ही छात्र बादल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिधौना के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। नोडल शिक्षक एवं कंपोजिट विद्यालय तेन्धा के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में शिक्षक रेफांशु सिंह, आलोक सिंह, उषा यादव रवींद्र वर्मा, नागेंद्र, विकास सिंह, निशा सिंह, ज्योति सिंह, गणेश शंकर दुबे, सुरेंद्र वर्मा एवं रोहित पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ेः दीपावली से पहले रौशन हुए बाजार, बदलना है घर का लुक तो यहां से करें शॉपिंग