Barabanki News: अभय दीप सिंह का IAS में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

गाजियाबाद में आबकारी विभाग में हैं कार्यरत

Barabanki News: अभय दीप सिंह का IAS में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

बाराबंकी, अमृत विचार। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के ग्राम इंटरपुर निवासी अभय दीप सिंह का चयन आईएएस पद पर हुआ है। इनमें पिता स्व. बृजेश कुमार सिंह जिले के जाने माने अधिवक्ता थे। जिन्हें लोग गोपाल बाबू के नाम से भी जानते हैं। इनके होनहार पुत्र अभयदीप सिंह ने हाई स्कूल की शिक्षा किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज बाराबंकी से तो इंटर की शिक्षा डेयबेल कॉलेज लखनऊ से की। इसके आगे की शिक्षा बीटेक इंद्रप्रस्थ कॉलेज गाजियाबाद से किया। इसके बाद इनका चयन पीसीएस 2018 परीक्षा में हुआ। 

गोरखपुर और इलाहाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करके वर्तमान में यह गाजियाबाद में आबकारी विभाग में कार्यरत हैं। चयन के बावजूद वह निरंतर प्रयास करते रहे। पांच बार आईएएस की परीक्षा दी। जिसमें दो बार इंटरव्यू तक पहुंचे। वर्तमान में अब इनका चयन आईएएस पद पर हुआ है। इनकी इस उपलब्धि पर इनके परिवार समेत संबंधित शिक्षण संस्थानों ने खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध पर बोले संजय राउत- एमवीए को ‘सबका साथ, सबका विकास’ की जरूरत