प्रतापगढ़ : कांग्रेस के गढ़ में खूब चली साइकिल,राजा भैया खेमे में खुशी

प्रतापगढ़ : कांग्रेस के गढ़ में खूब चली साइकिल,राजा भैया खेमे में खुशी

प्रतापगढ़ अमृत विचार : प्रतापगढ़ सहित आस- पास की लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के जीत पर प्रमोद तिवारी व राजा भैया समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रामपुर खास में राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की मजबूत पकड़ बरकरार रही। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रामपुर खास में अड़तीस हजार की बढ़त हासिल की थी।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त को खत्म कर जीत देकर प्रतापगढ़ में इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल की जीत की राह आसान कर दिया। पार्टी के स्टार प्रचारक होने के नाते प्रमोद तिवारी रायबरेली, अमेठी, प्रयागराज, सहारनपुर, बाराबंकी आदि जिलों में भी वह प्रचार करने कांग्रेस की कमान संभाले दिखे।

विधायक आराधना मिश्रा मोना अपने विधानसभा क्षेत्र में इण्डिया गठबंधन की चुनावी कमान।स्वयं संभालते हुए बगल की अमेठी संसदीय सीट पर पार्टी की प्रदेश प्रभारी होने के नाते केएल शर्मा की जीत का भी मजबूत तानाबाना बुनती रही।


जनसत्ता दल कार्यालय व हीरागंज में मना जश्न

 जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कार्यालय प्रताप सदन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत की खुशी मनाई। नगर पंचायत हीरागंज बाजार में मंगलवार को कौशांबी लोकसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को विजय मिलने पर हीरागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव की अगुवाई में बाजार में मिठाई बांटकर व पटाखे दगाकर खुशियां मनाई गई।

विनोद ने कहा कि जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व समर्थन से यह जीत हुई है। इस दौरान सुशील सिंह पुज्जू, सभासद पप्पन सिंह, पूर्व बीडीसी शेष तिवारी, काजू सिंह, सूरज मिश्र, अजीत पांडेय, संदीप यादव, कोटेदार रितेश यादव, अवधेश यादव, अनिल पाल, मो. सैफ व मो. अजीम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -Live UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में अंतिम दौर की मतगणना जारी, चुनाव परिणाम को लेकर लखनऊ में सीएम योगी कर रहे बैठक