Kanpur: पत्नी ने पति के शव को देखकर पहचानने से किया इंकार, जमकर काटा हंगामा, लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में परिजन शव नहीं पहचान पाए तो शव बदल जाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। वह लोग उनके परिवार के सदस्य का शव दूसरे को दे देने का आरोप लगाते रहे। पोस्टमार्टम कर्मचारियों ने लिखापढ़ी में पहचान कराई। जिसके बाद वह लोग शांत हुए।
पनकी निवासी 35 वर्षीय शिवा सिंह एक कंपनी में प्राइवेट कर्मचारी था। शिवा शराब का लती था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा जमुना सिंह ने संदिग्ध हालात बताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक की पत्नी पूजा ने चेहरा देखकर शव पहचानने से इंकार कर दिया।
शव लेने से इंकार कर दिया और शव बदलने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी बाहर आए और लिखापढ़ी में शिनाख्त कराई। जिसके बाद वह लोग शव लेकर चले गए। पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी ने बताया कि गर्मी के कारण शरीर काला और फूल गया था। इसलिए परिजनों को आशंका हो गई थी।