SGPGI: इस गैजेट के इस्तेमाल से दूर होगी बच्चों की जन्मजात बीमारी, सर्जरी हुई आसान

SGPGI: इस गैजेट के इस्तेमाल से दूर होगी बच्चों की जन्मजात बीमारी, सर्जरी हुई आसान

लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में पहली बार हार्मोनिक स्केलपेल गैजेट का प्रयोग हुआ है। डॉक्टरों ने गैजेट का इस्तेमाल कर एक साल के बच्चे की सफल सर्जरी की है। बताया जा रहा है कि इस गैजेट के इस्तेमाल से सर्जरी के दौरान रक्तस्राव का खतरा लगभग न के बराबर हो जाता है। इस गैजेट की खास बात यह है कि सर्जरी करने के साथ ही यह खून का थक्का बनाने में भी मददगार साबित होता है।

इस गैजेट का इस्तेमाल शुरू होने से वैस्कुलर ट्यूमर झेल रहे बच्चों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। एसजीपीजीआई स्थित प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग के एचओडी प्रो.राजीव अग्रवाल ने बताया कि एक साल के बच्चे को वैस्कुलर ट्यूमर था। बच्चे के इलाज में हार्मोनिक स्केलपेल  गैजेट का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। इस सर्जरी में डॉ. पुनीत गोयल और डॉ. आरती ने भी सहयोग किया। सर्जरी के बाद बच्चा ठीक है। हार्मोनिक स्केलपेल के इस्तेमाल से बच्चे का ट्यूमर ठीक हो गया है। इस सर्जरी के साथ, एसजीपीजीआई दुनिया के उन बहुत कम केंद्रों में से एक बन गया है जहां हार्मोनिक स्केलपेल से संवहनी विकृतियों (वैस्कुलर ट्यूमर) के इलाज की यह उन्नत सुविधा है।

क्या है वैस्कुलर ट्यूमर

प्रो. राजीव अग्रवाल ने बताया कि वैस्कुलर ट्यूमर एक जन्मजात बिमारी है। इस बीमारी में खून की नली का गुच्छा बन जाता है। वैस्कुलर ट्यूमर के इलाज के लिए सर्जरी की जाती है। अभी तक सर्जरी करना मरीज के लिए काफी खतरे का कार्य हुआ करता था। इसके पीछे की वजह अत्यधिक रक्तस्राव होना था। इतना ही नहीं कई बार चोट लगने पर ही यह ट्यूमर फट जाता था,जिससे मरीज की जान पर खतरा बना रहता था, लेकिन हार्मोनिक स्केलपेल गैजेट से सर्जरी के साथ ही खून का थक्का भी बनता जाता है, जिससे रक्तस्राव का खतरा अब न के बराबर हो गया है। यह सुविधा शुरू हो जाने से इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को इलाज मिलना आसान होगा। इसका खर्च भी अधिक नहीं है। इसमें लगभग 20,000 से 30,000 रुपये का खर्च आता है।  इस प्रकार यह सर्जरी आम आदमी के लिए बहुत सस्ती है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत