पीलीभीत: बेटे ने किया प्रेम विवाह, पिता को घर से बुलाकर कर दी पिटाई
By Vikas Babu
On
बरखेड़ा, अमृत विचार: एक युवती को लेजाकर युवक ने प्रेम विवाह कर लिया। इससे गुस्साए लड़की के परिवार वालों ने लड़के के पिता को घर से बुलाकर पिटाई कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव पैनिया रामकिशन के रहने वाले पूरनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र अंकित उर्फ कुंज बिहारी ने क्षेत्र की एक युवती से शादी कर ली और उसे लेकर कहीं चला गया। इसकी रंजिश में 26 मई की रात नौ बजे लड़की के परिवार के लोगों ने घर के बाहर बुलाकर गाली गलौज की।
जब कोई जानकारी न होने की बात कही तो हमला कर मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जांच में टीसी मिली संदिग्ध, कई परतें खुलना बाकी...नाबालिग की सामूहिक विवाह में शादी कराने का मामला