Kanpur: बच्ची की गर्दन, आंख व सिर पर मिले चोट के निशान, कुत्तों ने बेरहमी से नोंचकर मारा था, इलाज से खफा होकर बेटे को हैलट से कराया डिस्चार्ज

Kanpur: बच्ची की गर्दन, आंख व सिर पर मिले चोट के निशान, कुत्तों ने बेरहमी से नोंचकर मारा था, इलाज से खफा होकर बेटे को हैलट से कराया डिस्चार्ज

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। भाई को बचाने गई छह वर्षीय बहन को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। इसके बाद नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी हंगामा किया था। 

छह वर्षीय मृतका खुशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में सात जगह चोट के निशान मिले। अत्यधिक खून बहने से मौत होने का खुलासा हुआ। वहीं गर्दन, आंख, सिर व सीने पर गंभीर चोटें मिलीं। घटना में खुशी का भाई भोला भी घायल हुआ, जिसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे हैलट से डिस्चार्ज करा लिया है।
 
यह था मामला- 

सीटीआई कच्ची बस्ती निवासी छोटू, पत्नी पूजा, 6 वर्षीय बेटी खुशी व दो साल के बेटे भोला के साथ रहता है। छोटू शादी समारोह में काम करता है और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करती है। छोटू ने बताया कि रविवार रात काम से लौटने के बाद वह लोग खाना खा रहे थे, वही खुशी व भोला घर के बाहर खेल रहे थे। खेल खेल में दोनों बच्चे घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर पहुँच गए, जहां कुत्तों ने भोला पर  हमला बोल दिया। 

भाई को बचाने में कुत्तों ने खुशी को नोच डाला। शोर गुल सुनकर पास के एक चाय दुकानदार ने शोर मचा कर परिजनों को सूचना दी। परिजन दोनों को निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने नगर निगम व पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा शव रख कर रोड जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kannauj: लगातार दूसरे दिन पारा 45 के पार, 49 डिग्री का हुआ अहसास, भीषण गर्मी में लोग परेशान, सड़कों पर रहा सन्नाटा

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे