Kanpur: नौबस्ता में खाद्य टीम का फैक्ट्री पर छापा; काले नमक में मिली साधारण नमक की मिलावट

Kanpur: नौबस्ता में खाद्य टीम का फैक्ट्री पर छापा; काले नमक में मिली साधारण नमक की मिलावट

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता हंसपुरम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने एक नमक फैक्ट्री में छापेमारी की जिसमें कई खामियां मिलीं। यहां काला नमक में साधारण नमक मिलाकर माल तैयार किया जा रहा था। टीम ने काला नमक, सेंधा नमक और साधारण नमक के नमूने लिये और फैक्ट्री के माल को सीज करके अपने कब्जे में लिया।

मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संजय वर्मा एवं डा. अजय कुमार मौर्य ने हंसपुरम नौबस्ता कानपुर नगर स्थित पीके इण्डस्ट्रीज में छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि फैक्ट्री में अत्यंत गंदगी के साथ सेंधा नमक, काला नमक एवं साधारण नमक दादू ब्राण्ड के नाम से पैकिंग की जा रही थी। 

उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर कर्मचारी तैयार व पैक्ड नमक पर जूते पहनकर चल रहे थे। सेंधा नमक, काला नमक एवं साधारण नमक के तीन नमूने लिए गये। उन्होंने बताया कि मौके से 25 क्विंटल काला नमक और  50 क्विंटल साधारण नमक को सीज कर दिया गया। निर्माणस्थल की साफ-सफाई व अन्य कार्यों के सुधार करने तक वहां पर उत्पाद बनाने के कार्य को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फायरिंग करने पर भाजपा नेता समेत 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे