अमेठी: नदी में डूबने से बालक की मौत

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। साथियों के साथ नदी मे नहा रहे बालक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोमती नदी के तट पर स्थित पिछूती गांव के समीप बीती शाम उस समय हडकंप मच गया जब गांव के किनारे स्थित गोमती नदी पर बने पीपे वाले पुल के समीप अपने साथियों के साथ नहाने गए निहालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी निवासी बाबू उम्र लगभग दस वर्ष डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त बालक को ढूंढने हेतु गोताखोरो की मदद से सर्च आपरेशन चलाया लेकिन देर रात तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई फिलहाल गोताखोरो की टीम ने दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव ढूंढ लिया जिसे नदी से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई। इस सम्बन्ध मे पुलिस ने बताया कि शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सबसे पहले हैदरगढ़ और आखिर में आएगा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम, 33 चक्र में पूरी होगी मतगणना