अयोध्या: त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

अयोध्या: त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत अमानीगंज जलकल के सामने स्थित त्रिवेणी सदन के तीसरी मंजिल पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे आग लग गई।  विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित इस बिल्डिंग में कई दुकानें व मल्टीलेवल पार्किंग भी है। साथ ही लोगों के ठहरने का भी इंतजाम है। 

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने का प्रयास कर रही है। संभावना जताई जा रही है एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। मौके पर कोतवाली नगर पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद हैं। तेज हवाओं के चलते आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में आग का तांडव: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला