Kanpur: मैनहोलों की देख-रेख के लिये तकनीकी समिति गठित, नगर निगम ने हर जोन में अध्यक्ष, सचिव व सदस्य किये नामित
खुले मैनहोल एवं डक्ट की वजह से होती हैं अक्सर दुर्घटनाएं
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम की सीमा में खुले मैनहोल दुर्घटनाओं की वजह बने हुये हैं। शासन की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन न होने की वजह से समस्या होती है। खुले मैनहोल एवं डक्ट की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये नगर निगम ने प्रत्येक जोन में तकनीकी समिति का गठन कर दिया है।
जोनल की अध्यक्षता में गठित समिति पर मैनहोल्स और डक्ट से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने की जिम्मेदारी होगी। नगर निगम ने हर जोन में अध्यक्ष, सचिव व सदस्य नामित किये हैं। कुल 18 अधिकारियों को लगाया गया है।
जलकल के मुताबिक शहर में 5045 मैनहोल चैंबर हैं। इसमें से 498 सीवर मैनहोल पर ढक्कन नहीं लगे हैं। 4547 मैनहोल पर ढक्कन लगे हुए हैं, लेकिन कई जगह यह जर्जर हैं तो कई जगह जमीन के नीचे दबते जा रहे हैं। विभागों ने सड़क बनाने के दौरान मेनहोल चैंबरों को ऊंचा नहीं किया जिसकी वजह से कई सड़कों पर तो गड्ढेनुमा हो गये हैं। वहीं कई जगह इतने ऊंचे हैं जिससे राहगीरों को समस्या होती है।
नगर आयुक्त ने बताया कि यह समिति साप्ताहिक रूप से सीवर सिस्टम का निरीक्षण करेगी। इस दौरान मिलने वाले खुले मैनहोल्स और डक्ट को 24 घंटों के अंदर ढकने की कार्रवाई करनी होगी। जब तक ढका नहीं जाता तब तक लाल झंडा मैनहोल्स में लगाया जायेगा। यदि कोई अनहोनी व दुर्घटना होती होती है तो इसकी जिम्मेदारी समिति की होगी और कार्रवाई होगी।
सफाई में दुर्घटना पर जिम्मेदार होंगे अधिकारी
मैनहोल, छोटे-बड़े नालों, चैंबर की मैनुअली सफाई में यदि सफाई कर्मचारियों की जान गई तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि मैनुअल सफाई के दौरान मैनुअल स्कैन्जर्स की एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाये। ऐसा न करने और यदि दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी व जिम्मेदार अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये तैयार रहें।
नगर आयुक्त ने कहा है कि सफाई कार्य के दौरान मानव बल को ऑक्सीजन मॉस्क, गम बूट्स, वॉटर प्रूफ दस्ताने और वाटर प्रूफ वर्दी उपलब्ध करवाना जरूरी है। बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मचारियों को मैनहोल में उतारना अपराध है। अगर ऐसा पाया गया तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
प्राइवेट मैनहोल बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
घरों के सामने प्राइवेट मैनहोल बनवाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। पिछले दिनों रावतपुर के विनायकपुर बंबा रोड पर प्राइवेट मैनहोल में गिरकर युवक की मौत के बाद नगर निगम ने सख्ती कर दी है। खुले मैनहोल की मकान मालिक की पूरी जिम्मेदारी है, जिसपर कार्यवाही की जाएगी।