विकसित भारत की नींव को मजबूत करने का चुनाव :स्वतंत्र देव
खसपरिया और सिद्धौर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जलशक्ति मंत्री

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह चुनाव 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की नीव को मजबूती देगा। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा है। भाजपा जो कहती है वह करती है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जलशक्ति मंत्री शनिवार को मत्थेश्वेर धाम के निकट आयोजित कार्यकर्ता चौपाल में बोल रहे थे।
आत्मनिर्भर और सामर्थ्यवान भारत बनाने के लिए देश की जनता अबकी बार 400 पार का नारा लगा रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, मुस्लिम बहनों और बेटियों को तीन तलाक कानून का सुरक्षा कवच मुहैया कराने जैसे अनेक कार्य मोदी है तो मुमकिन है की कहावत को चरितार्थ करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल देश को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा। इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री ने सिद्धौर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के पक्ष में रोड शो किया। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के दौरान हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत भी रहे। इस अवसर पर डाक्टर विवेक वर्मा, पंकज गुप्ता पंकी, करुणेश वर्मा, डाक्टर अवधेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, केके सिंह मुन्नू, संजय वर्मा, कौशलेंद्र शुक्ला, अरुण शुक्ला, रामकुमार मिश्रा और प्रदीप वर्मा मौजूद रहे।
चिलचिलाती धूप का दिखा असर
भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में शनिवार को प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रोड शो कार्यक्रम आयोजित था। जो सिद्धौर, कैसरगंज, नईसड़क, कादीपुर व हैदरगढ़ होते हुए त्रिवेदीगंज की एक जनसभा तक तय था। लेकिन चिलचिलाती धूप के चलते वह सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद उन्होंने करीब एक किलोमीटर मील चौराहा तक रोड शो किया। यहां से वह उतकर अपनी कार में सवार होकर जनसभा को संबोधित करने चले गये। आगे के रास्ते में उनके समर्थक फूल माला लिए खड़े रह गए। कार्यकर्ताओं व मतदाताओं में खींचातानी शुरू हो गई। वह अपने वाहन लेकर भागने लगे। तब इसकी कमान संभालते हुए क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने तय रुपरेखा मुताबिक नईसड़क तिराहा होते हुए कबूलपुर तक रोड शो किया। लोगों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, अंबरीश रावत, कौशलेंद्र शुक्ल, चैयरमैन प्रतिनिधि लल्लू रावत, अभिजीत चौरसिया, बंशीबाबा व शशांक चौरसिया आदि थे।
ये भी पढ़ें -मोदी ने बिना भेदभाव सभी को दिया योजनाओं का लाभ :दारा सिंह चौहान