बदायूं में बिजली विभाग की छापेमारी, 100 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

बदायूं में बिजली विभाग की छापेमारी, 100 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

बिल्सी, अमृत विचार: राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने नगर में चेकिंग अभियान चला। अभियान के दौरान विद्युत विभाग ने 30 लाख से अधिक की बकाया होने पर 100 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। साथ ही तीन लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली भी की है। बिजली विभाग के इस अभियान से बकाया अदा न करने वाले उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है। यह अभियान 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा।

अधिशासी अभियंता नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय उपकेंद्र के अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ आज बुधवार को नगर के मोहल्ला संख्या दो एवं पांच आदि में चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम ऐसे उपभोक्ताओं के यहां पहुंची जिन पर दस हजार से अधिक की बकाया चल रही है। टीम के आने की भनक लगने पर बहुत से उपभोक्ता अपने घर के दरवाजे पर ताला ठोक कर इधर-उधर खिसक गए। 

अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर में तीन हजार से अधिक उपभोक्ता है उन सभी को पहले भी नोटिस दिया गया है। बावजूद इसके उनके द्वारा बकाया अदा नहीं किया गया है ऐसे उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली के लिए अभियान चल रहा है। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं के मीटर में उखाड़े गए। जिन पर 10 लाख से अधिक बकाया है। 

अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से आवाहन किया है कि वह किसी भी परेशानी से बचने के लिए तत्काल अपनी बकाया अदा कर दें यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कनेक्शन कटने के बाद यदि किसी ने लाइन जोड़ ली तो उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इधर बिजली विभाग के अभियान से बकाया अदा न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं में गंदगी और मच्छरों का फैलाव, मलेरिया विभाग की उदासीनता

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर