लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट
Bareilly News: नवाबगंज तहसील परिसर में दो होमगार्डों द्वारा चौकीदार वीरेंद्र कुमार को पीटने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। जहां एससी-एसटी आयोग ने बरेली के एसएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि चौकीदार के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जानकारी के अनुसार एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष असीम अरुण ने बरेली एसएसपी को पत्र भेजकर मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिया है कि निश्चित अवधि में जांच की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करें।
कमांडेंट ने आरोपी होमगार्डों को नोटिस देकर मांगा जवाब, ड्यूटी करने से रोका
जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों होमगार्डों के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें ड्यूटी से रोकने के साथ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी।
बता दें कि घटना 14 मई को हुई थी। मंगलवार को तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल ने लात-घूसों के साथ राइफल की बट से चौकीदार की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने दोनों होमगार्डों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया था। बुधवार को एसपी इंटेलीजेंस ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली थी। चौकीदार से भी पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें- अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं