Fatehpur Route Diversion: जिले में कल आएंगे पीएम मोदी: आज रात से लागू होगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन

हाईवे से लेकर शहर तक का रूट चार्ट जारी

Fatehpur Route Diversion: जिले में कल आएंगे पीएम मोदी: आज रात से लागू होगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन

फतेहपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को शहर के मदारीपुर कला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर हाईवे से लेकर शहर तक का रूट डायवर्जन चार्ट जारी कर दिया गया है। जो कि आज यानी गुरूवार की रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। छोटे-बड़े वाहनों के लिए रूट चार्ट जारी करते हुए पुलिस ने विस्तार से जानकारी दी है। 

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी हुए रूट चार्ट के मुताबिक कानपुर से प्रयागराज को जाने वाले वाहनों को रामादेवी चौराहा-जाजमऊ से बंदर का मोड़-उन्नाव अचलगंज बीघापुर-लालगंज-ऊंचाहार-कुण्डा-लाल गोपालगंज से नवाबगंज प्रयागराज होकर परिवहन करेंगे। 

प्रयागराज एवं वाराणसी से कानपुर जाने वाले वाहन नवाबगंज बाईपास से लालागोपालगंज-कुण्डा-ऊचाहार-लालगंज-बीघापुर अचलगंज-बंदर का मोड़ से जाजमऊ-रामादेवी से अपने गंतव्य को जाएंगे। प्रयागराज शहर एवं कौशाम्बी से कानपुर जाने वाले भारी वाहनों थाना सैनी से किया जायेगा जिसका मार्ग सैनी-मानिकपुर-ऊंचाहार-लालगंज-बीघापुर-अचलगंज-बंदर का मोड़ से जाजमऊ-रामादेवी कानपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे। 

हमीरपुर से प्रयागराज को जाने वाले वाहनो का डायवर्जन, घाटमपुर-रमईपुर-नौबस्ता-रामादेवी-जाजमऊ से बंदर का मोड़-अचलगंज-बीघापुर-लालगंज-ऊंचाहार-कुण्डा-लालगोपालगंज-नवाबागंज प्रयागराज होकर जाएंगे व इसी रास्ते से वापस भी आयेगें। बांदा से लखनऊ जाने वाले वाहनों को चिल्लापुल की ओर भेजेंगे, जिनका मार्ग ललौली-बिंदकी-चौडगरा-बक्सर मोड़-भगवंतनगर-बिहार कस्बा-मौरांव एवं मोहनलालगंज होकर लखनऊ को जाएंगे और इसी रास्ते से वापस भी आयेंगे। 

बांदा से प्रयागराज कि ओर फतेहपुर होकर जाने वाला भारी वाहन बांदा-कर्वीं चित्रकूट-राजापुर चित्रकूट-कौशाम्बी होकर अपने गंतव्य को जाएगे। रायबरेली से बांदा-हमीरपुर जाने वाले भारी वाहन लालगंज रायबरेली-बिहार कस्बा-भगवन्तनगर-बक्सर मोड़-चौडगरा से बिंदकी एवं जहानाबाद होकर हमीरपुर एवं बांदा की ओर परिवहन करेंगें। रायबरेली डलमऊ हुसेनगंज फतेहपुर होकर आने वाले भारी वाहनो को लालगंज रायबरेली-बिहार कस्बा-भगवन्तनगर-बक्सर -बक्सरमोड़-चौडगरा से बिंदकी एवं जहानाबाद होकर हमीरपुर एवं बांदा की ओर परिवहन करेंगें। 

बताया कि बांदा-हमीरपुर-कौशाम्बी-कानपुर-रायबरेली से जनसभा मे आने वाले वाहनों को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा। 16 मई की रात 12 बजे से सभी भारी वाहन व 17 मई को सुबह आठ बजे से सभी प्रकार के छोटे वाहनो का प्रवेश डायवर्जन किये जाने एवं भारी वाहनो को रूट डायवर्जन के अनुसार परिवहन करेंगे।

जनपद में इस तरह से रहेगा डायवर्जन

बक्सरमोड़ थाना कल्याणपुर-हमीरपुर बांदा की ओर से आने वाले वाहनो को बक्सर मोड से बक्सर-भगवंतनगर-बिहार कस्बा-मौरॉव एवं लालगंज होकर लखनऊ को जाएंगे और आयेंगे। खागा नौबस्ता बाईपास, खागा-कौशाम्बी से आने वाले भारी वाहनो को नौबस्ता बाईपास से चौकी चौराहा थाना सुल्तानपुर घोष-हथगाव-हुसेनंगज सातमील से लालगंज की और डायवर्जन किया जाएगा। 

सातमील बाईपास डायवर्जन-रायबरेली के तरफ से आने वाले वाहनो को लालगंज की ओर डायवर्जन किया जाएंगा। बांदा की ओर से आने वाले वाहनो का डायवर्जन ललौली- बिंदकी-चौडगरा किया जाएगा। गाजीपुर चौराहे से बांदा औगासी की ओर से आने वाले भारी वाहनो को बहआ की ओर डायवर्जन किया जाएगा जो बिंदकी चौडगरा हो कर अपने गन्तव्य को जाएंगे। 

लखनऊ बाईपास में कानपुर से आने वाले वाहनों का डायवर्जन हसेनंगज से रायबरेली या हथगांव चौकी चौराहा से नौबस्ता बाईपास खागा के लिये किया जाएगा। बताया कि आपात चिकित्सा सेवा से संबंधित एंबुलेंस, मरीजों को ले जाने वाले वाहन व अन्य अतिआवश्यक कार्य सरकार से जाने वाले सरकारी वाहन (वीआईपी) डायवर्जन प्रक्रिया से प्रभावित नहीं होंगे, उनका मार्ग यथावत राष्ट्रीय राजमार्ग से ही रहेगा।

फतेहपुर में वीआईपी आज

16 मई यानी गुरूवार को जनपद में लोकसभा चुनाव को देखते हुए होने वाली जनसभाओं में तीन वीआईपी पहुंचेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोनिहां में सवा तीन बजे, खागा के नवीन मंडी के बगल में स्थित मैदान में बसपा प्रमुख मायावती दोपहर साढ़े 12 बजे और शहर के मुस्लिम इंटर कालेज में सपा प्रमुख अखिलेश दोपहर दो बजे पहुंचेंगे। जहां वह अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Crime: रिश्ते में लगने वाले भाई ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने अपने पिता की भूमिका पर उठाए सवाल