बिजनौर : किसान के खेत में मिला गुलदार का शव, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

ग्रामीण ने कंधे पर उठाकर मृत मादा गुलदार को बाहर निकाला, वीडियो वायरल

बिजनौर : किसान के खेत में मिला गुलदार का शव, वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

अफजलगढ़ (बिजनौर),अमृत विचार। क्षेत्र के गांव जामनवाला में किसान के खेत में गुलदार का शव मिला। मृत मादा गुलदार को अपने कंधे पर उठाते हुए ग्रामीण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं। गुलदार की मौत किस वजह से हई है, वन विभाग इसकी जांच में जुटा है। 

गांव जामनवाला के जंगल में नहर किनारे शुक्रवार सुबह किसान रणधीर सिंह पुत्र मेहन्त सिंह के खेत में ग्रामीणों को एक गुलदार का शव मिला। ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को घटना के संबंध में जानकारी दी। इस बीच ग्रामीण जगतार सिंह ने मृत मादा गुलदार को अपने कंधे पर उठा लिया और उसे खेत के बाहर वन विभाग टीम की मौजूदगी में बाहर निकाल लिया। किसी ग्रामीण ने मृत मादा गुलदार को कंधे पर उठाते हुए ग्रामीण का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो कुछ घंटों बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा सुनील राजौरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

दरोगा सुनील राजौरा का कहना है कि मृत मादा गुलदार की उम्र लगभग डेढ़ से दो वर्ष है। मादा गुलदार का पोस्टमार्टम होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि उसकी मौत किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां बढ़ी हैं। जंगलों से निकलकर गुलदार आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे है। ऐसे में जहां किसानों की फसल कटाई का वक्त है और वे अपने खेतों में जाने को लेकर दहशत में हैं। वहीं छोटे बच्चों की सुरक्षा का भी इनसे खतरा है।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : कड़ी सुरक्षा में कब्र से निकाला माहिर का शव, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया