अमरोहा : 5 किलो का बाट चोरी करने पर युवक को दी तालिबानी सजा, घसीट कर बाग में ले गए, फिर बेदर्दी से पीटा

अमरोहा, अमृत विचार। पांच किलो का बाट चोरी करने वाले युवक को तालिबानी सजा देते हुए बेदर्दी के साथ पीटकर घायल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
नगर की काशीराम कॉलोनी निवासी रिहान पुत्र अब्दुल अजीज व एक अधेड़ ने गांव शाहपुर कला से सड़क किनारे मुर्गे की दुकान से पांच किलो का बाट चोरी कर लिया था। बाट चोरी करते हुए दुकानदारों ने उन्हें देख लिया। लेकिन, अधेड़ भागने में सफल हो गया। जबकि रिहान को दुकानदारों ने पकड़ लिया और उसे बेदर्दी से घसीट कर बाग में ले गये। फिर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी और युवक को तालिबानी सजा दे दी।
आधा दर्जन से अधिक युवकों ने चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने मारपीट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।
ये भी पढे़ं : Amroha : गुरु जी स्कूल से गायब, हेड मास्टर लगा रहे हैं हाजिरी