पीलीभीत: सपा जिलाध्यक्ष बदायूं के खिलाफ कार्रवाई को भरी हुंकार, अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत, अमृत विचार। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के महासचिव आनंद मिश्रा की अगुवाई में बुधवार को कई अधिवक्ता कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम संजय कुमार सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जनपद बदायूं में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ता राकेश कुमार की अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, कुलदीप अवस्थी, संजय विश्वास, शिवम कश्यप, गिरीश शर्मा, नीरज शुक्ला, जमेंद्र मौर्य,विपिन सक्सेना, चोखेलाल वर्मा, नरेंद्र गंगवार, वृंदावन मौर्य, अभिषेक मिश्रा, हरदयाल सिंह, वीरेंद्र सक्सेना, संजीव दुबे, जितेंद्र शर्मा, सुशील सागर आदि अधिवक्ता थे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: विदेश से की गई व्यापारी को फिरौती वाली कॉल...पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज की एफआईआर