Kanpur: नामांकन के आखिरी दिन 24 पर्चे दाखिल; कानपुर और अकबरपुर सीट से हुए इतने नामांकन...

Kanpur: नामांकन के आखिरी दिन 24 पर्चे दाखिल; कानपुर और अकबरपुर सीट से हुए इतने नामांकन...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर और अकबरपुर सीट पर नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को सबसे ज्यादा नामांकन प्रपत्र दाखिल हुए। दोनों सीटों से 10 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, वहीं प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों समेत अन्य ने अतिरिक्त सेट दाखिल कराया। कुल 24 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 

गुरुवार को पहला नामांकन करीब साढ़े ग्यारह बजे कानपुर सीट से हुआ। इसके बाद लगातार प्रत्याशी आते रहे। एक-एक करके नामांकन प्रक्रिया चालू रही। कानपुर सीट से आखिरी दिन कुल 19 नामांकन व सेट दाखिल हुए। 

जिसमें भाजपा से रमेश अवस्थी ने एक सेट, बसपा के कुलदीप भदौरिया ने दो सेट, राष्ट्रीय समाज पक्ष के संजय कुमार त्रिवेदी ने एक सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी के मनोज कुमार ने एक सेट, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से वालेंद्र कटियार ने एक सेट, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रसस्त धीर ने दो सेट और दाखिल किया। 

राष्ट्रीय किन्नर मोर्चा के विजय नारायण पाल, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान, अखिल भारतीय परिवार पार्टी की प्रीति राठौर ने नामांकन कराया। वहीं निर्दलीय रमेश चंद्र अवस्थी, राजू भारती, अजय कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र, आलोक मिश्रा, सुरेंद्र बाजपेई, जय प्रकाश पांडेय, राकेश सिंह, अरविंद कुमार व मोहित कुमार साहू ने नामांकन कराया। 

वहीं अकबरपुर सीट से राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के विपिन कुमार नामांकन कराया। गठबंधन से सपा के राजाराम पाल, बसपा से राजेश कुमार द्विवेदी ने नामांकन के अन्य सेट दाखिल किए। आदर्श लोक दल के योगेश जायसवाल, निर्दलीय कुलदीप कुशवाहा ने नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: बिकरू कांड: श्यामू बाजपेई को नहीं मिली जमानत; एंटी डकैती कोर्ट ने खारिज की आरोपी की अर्जी