पंतनगर: वनाग्नि की भेंट चढ़ी दून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा

पंतनगर, अमृत विचार। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग ने बीती दो फरवरी को देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ के बीच व्यावसायिक हवाई सेवा का शुभारंभ करने के बाद 26 फरवरी से नियमित फ्लाइट शुरू की थी। लगभग ढाई माह बेहतर सेवा देने के बाद पिथौरागढ़ के जंगलों में लगी आग से उत्पन्न कम दृश्यता के कारण चार दिन से यह हवाई सेवा बंद है।
सूत्रों के अनुसार पिथौरागढ़ में नैनी सैनी एयरपोर्ट के आसपास के जंगलों में आग लगी हुई है। जिसके चलते वहां के रन वे पर दृश्यता सिमटकर मात्र 1200 से 1500 मीटर के आसपास रह गई है। जबकि किसी भी विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए न्यूनतम दृश्यता तीन हजार मीटर होनी चाहिए।
जिसके चलते कंपनी प्रबंधन ने इस हवाई सेवा को तीन मई से दृश्यता बढ़ने तक के लिए स्थगित कर दिया है। फ्लाई बिग कंपनी इस हवाई मार्ग पर 19 सीटर विमान का संचालन कर रही है। देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच संचालित यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत है। जिसमें टिकट का 60 प्रतिशत किराया यात्री, जबकि 40 प्रतिशत किराया प्रदेश सरकार वहन करती है। जिसके चलते यात्रियों को पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच मात्र 999 रूपये (विभिन्न कर अलग से) खर्च करने पड़ते हैं और यह दूरी मात्र 50 मिनट में तय हो जाती है।
दून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा का शेड्यूल
------------------------------
फ्लाइट संख्या प्रस्थान समय आगमन समय
------------------------------
एफएलजी-301 देहरादून 10.30 पिथौरागढ़ 11.45
एफएलजी-302 पिथौरागढ़ 12.15 पंतनगर 13.05
एफएलजी-303 पंतनगर 13.35 पिथौरागढ़ 14.35
एफएलजी-304 पिथौरागढ़ 15.05 देहरादून 16.20
------------------------------