लखीमपुर-खीरी: तालाब में डूबकर आठ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर-खीरी: तालाब में डूबकर आठ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में तालाब किनारे शौच करते समय पैर फिसलने से आठ साल का बच्चा तालाब में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में चखी पुकार मच गई। परिवार वालों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी है। 

गांव सेमरावा के मजरा मझगवां निवासी बचान का पुत्र रोहित (8) घर से तालाब की तरफ शौच करने गया था। बताते हैं कि शौच करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में जाकर डूब गया। उसे डूबते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोग जब तक उसको बाहर निकालते। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक की मां का रो-रोकर हाल बेहाल है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील