'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी 

'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी 

खरगोन (मप्र)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि चुनाव के बाद अगर केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और मनरेगा योजना के तहत दैनिक भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान में बदलाव करने और अंततः इसे खत्म करने का मन बना लिया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ करेगी और मनरेगा भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करेगी।’’ कांग्रेस ने खरगोन (एसटी) और खंडवा लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः पोरलाल खरते और नरेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है। गांधी ने कहा, ‘‘यह चुनाव संविधान, आरक्षण और जनजातीय लोगों के जल, जंगल, जमीन और सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ये सारी चीजें अडाणी समेत 22-25 अरबपतियों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ सरकार गरीब महिलाओं को लखपति बनाने के लिए उनके खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा करेगी।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी

ताजा समाचार

लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
Fatehpur News: ड्यूटी में आए होमगार्ड की अचानक बिगड़ी तबियत...डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मृतक हरदोई का रहने वाला
जौनपुर: चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर कंप्यूटर और प्रिंटर उड़ाया, एक घंटे तक बैंक को खंगाला