CISCE Result 2024: 12वीं में शिखर, 10वीं में रतन व सुहानी संयुक्त रूप से रहे अव्वल, परिणाम घोषित होते ही खुशी से झूम उठे मेधावी 

CISCE Result 2024: 12वीं में शिखर, 10वीं में रतन व सुहानी संयुक्त रूप से रहे अव्वल, परिणाम घोषित होते ही खुशी से झूम उठे मेधावी 

बलरामपुर, अमृत विचार। ISCS व ISC बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज बलरामपुर के छात्र शिखर मिश्र ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले मे पहला स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल की परीक्षा में जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र रतन श्रीवास्तव एवं स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर की छात्रा सुहानी पटेल 92 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से अव्वल रहे।  परिणाम घोषित होते ही मेधावी खुशी से नाच उठे।

सेल्फी लेने के साथ ही मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। विद्यार्थियों की सफलता पर जहां विद्यालय प्रशासन गदगद दिखा, वहीं परिजन भी अपने बच्चों की सफलता पर झूम उठे। 11 बजे से ISC व ICSC बोर्ड ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम घोषित किया। परिणाम घोषित होते ही नगर के जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज तथा तुलसीपुर के स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी व अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी। शिक्षक विद्यार्थियों का रिजल्ट देखने लगे।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार भी जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज दबदबा रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहां इसी विद्यालय के शिखर मिश्र 96 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅपर बने। वहीं 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ मोहम्मद असलम अंसारी द्वितीय, 93.8 अंकों के साथ उमरा वारसी तीसरे स्थान पर रहीं। हाईस्कूल की परीक्षा में जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्र रतन श्रीवास्तव एवं स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी पटेल ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर  जिले मे अव्वल रहे।

91.4 अंकों के साथ जीत श्रीवास्तव ने दूसरा एवं 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ अनिकेत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। जीसस एंड मैरी स्कूल एंड काॅलेज के प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 123 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी उत्तीर्ण रहे। इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में 169 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 168 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक क्लाइव बटरफील्ड व प्रधानाचार्य कैथरीन बटरफील्ड ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ICSC बोर्ड के दूसरे विद्यालय स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर का परीक्षा परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कलहंस  तथा प्रधानाचार्य प्रभा सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 141 परीक्षार्थियों में से 140 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96 परीक्षार्थी शामिल हुए थे सभी उत्तीर्ण रहे।

हाईस्कूल में सुहानी पटेल व श्रेया सिंह ने क्रमश: 92.8 व 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इंटरमीडिएट में कुश सिंह ने 91 प्रतिशत व हिमांशु एवं ईशान सिंह ने 89 प्रतिशत अंक हासिल करके सफलता पाई है।विद्यालय में सभी विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा परिणाम देखकर खुशी व्यक्त किया है। इस अवसर पर शिक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, फरहान खां, युसुफ शब्बीर, सतीश शुक्ला, सत्येन्द्र मिश्रा, वैभव सिंह, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य लोगों ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है।‌

 

ये भी पढ़े: CISCE 10वीं, 12वीं 2024 का परिणाम हुआ जारी, लिंक पर जाकर ऐसे करें चेक