Sitapur Bar Association Election: विजय अवस्थी बने बार एसोसिएशन के नवागत अध्यक्ष

दिनेश त्रिपाठी महासचिव तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष इसरत अली को चुनकर 888 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

Sitapur Bar Association Election: विजय अवस्थी बने बार एसोसिएशन के नवागत अध्यक्ष

सीतापुर,अमृत विचार। बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। बुधवार को सुबह से शुरू हुई विभिन्न पदों की मतगणना देर शाम संपन्न हुई। मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। बार अध्यक्ष के पद पर विजय अवस्थी ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व बार अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी को हराकर अध्यक्ष पद पर परचम लहराया है। अधिवक्ता विजय अवस्थी कुल 305 वोट पाकर विजयी घोषित हुए है जबकि महासचिव के पद पर दिनेश त्रिपाठी को 258 मत मिले। 

बताते चले कि मंगलवार को हुए वार्षिक चुनाव में बार एसोसिएशन के कुल 888 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। चुनाव में अध्यक्ष पद पर 308 मत पाकर विजय अवस्थी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। साथ 217 मत पाकर पूर्व अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद पर दिनेश त्रिपाठी ने 258 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विमल मोहन को 12 वोटों से शिकस्त दी। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए इसरत अली खां को 390 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिनव मिश्रा को 248 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान ज्येष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप पांडेय उर्फ दीपक व कनिष्ठ उपाध्यक्ष अंबरीश शुक्ला को विजयी घोषित किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर राम प्रताप सिंह ने अपनी दमदारी दिखाते हुए 374 मत प्राप्त किए। साथ ही उनका पीछा करते हुए उनके प्रतिद्वंदी शिवनाथ मिश्रा 268 मत ही प्राप्त कर सके। 

संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद पर कौशलेंद्र सिंह ने 437 मत पाकर अपने निकट प्रतिद्वंदी अखिलेश मिश्र  को 37 वोटों से करारी मात दी। चुनाव परिणाम में वरिष्ठ कार्यकारिणी में पुनीत कुमार शुक्ला 393, प्रेम रत्न कटियार 374, भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव 363, विकास वर्मा 311,आलोक कुमार मिश्रा 299 व अतीक खां को 294 मत प्राप्त हुए। मतगणना के बाद चुनाव रिजल्ट घोषित होते ही बार एसोसिएशन के विजयी प्रत्याशियों ने रंग गुलाल खेलकर एक दूसरे को बधाइयां दी। इसके साथ ही नवागत बार अध्यक्ष विजय अवस्थी को संगठन के अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में बंद