मतदाता जागरूकता: एसपी बनीं दुपहिया वाहन की चालक, डीएम बनीं संदेशवाहक

मतदाता जागरूकता: एसपी बनीं दुपहिया वाहन की चालक, डीएम बनीं संदेशवाहक

कासगंज, अमृत विचार। मतदाता जागरूकता के लिए जिलेभर में में कार्यक्रम हो रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। चूंकि जिले की डीएम, एसपी दोनों ही महिलाएं हैं ऐसे में वह दोनों भी लोगों को जागरूक करने में कहां चूकने वाली थीं। 

डीएम ने पहले तो हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। फिर एसपी ने स्कूटी चलाने की इच्छा जाहिर की। उन्हें तत्काल स्कूटी मिली। वह स्कूटी की चालक बनीं और डीएम को हेलमेट लगाकर पीछे बैठा लिया। दोनों ही हेलमेट धारण कर जागरूकता के लिए निकलीं। उनकी जागरूकता की यह मिसाल हर किसी की जुबां पर चर्चा का विषय थी।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला मतदाता जागरूकता के लिए ‘स्कूटी रैली‘ का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड कासगंज में किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

उन्होंने ने कार्यक्रम में आये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की शपथ दिलायी और मतदाताओं से 07 मई को मतदान करने की अपील करते हुये मतदान की प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया। इसके पश्चात उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर ‘स्कूटी रैली‘ को महिला मतदाता जागरूकता के लिए विकास खण्ड कासगंज से रवाना किया। 

‘स्कूटी रैली‘ के समस्त स्कूटियों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर लगाये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता के लिए ‘स्कूटी रैली‘ में प्रतिभाग भी किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी संजय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र पाल सिंह, जिला प्रभारी स्वीप डॉ. जयन्त कुमार गुप्ता, डीसी वीरेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें- कासगंज: लोकसभा चुनाव के लिए आए 26 होमगार्ड की बिगडी तबीयत

 

ताजा समाचार

MP News: शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक 
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा 
बहराइच: जमीन का हिस्सा मांगने पर बड़े भाई ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती
CM ममता बनर्जी ने कहा- बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा बंगाल, निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का होगा सफाया
रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर की मौत...दो दर्जन श्रद्धालु घायल
सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की पारी की तारीफ, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत