मथुरा: पहली प्राथमिकता होगी यमुना को निर्मल बनवाना- मुकेश धनगर

मथुरा: पहली प्राथमिकता होगी यमुना को निर्मल बनवाना- मुकेश धनगर

मथुरा। मथुरा लोकसभा सीट से सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने मंगलवार को कहा कि विजयी होने पर उनका पहला काम यमुना को निर्मल बनवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे लगातार संसद में उठाएंगे तथा कुछ भी नही होने पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाते हुए धरना या आंदोलन करेंगे। वे तब तक शांत होकर नही बैठेंगे जब तक यमुना के निर्मल होने का काम पूरा नहीं हो जाता। 

उन्होंने इस धारणा को गलत बताया कि केन्द्र में भाजपा सरकार ही बनेगी। उनका कहना था कि यदि चुनाव निष्पक्ष होता है तो कोई दल चुनाव के पहले 400 पार की बात नही करता। निर्णय तो जनता को करना होता हैं। ईडी और सीबीआई के डर से भले ही लोग खुलकर न आ रहे हों मगर लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। मंहगाई और बेरेाजगारी ऐसे दो मुद्दे है जिससे हर परिवार संबंधित है। 

मंहगाई ने गरीब की थाली से दाल और सब्जी गायब कर दी है। दाल वह कभी खा भी लेता है पर सब्जी तो उसे त्योहारों पर ही मिलती है। बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। गठबंधन प्रत्याशी ने दावा किया कि केन्द्र में इस बार गठबंधन की ही सरकार बन रही है। उत्तर भारत में भी लोग परेशान हैं मगर दक्षिण भारत में भाजपा को सूपड़ा एक बार यदि साफ हो जाय तो आश्चर्य न होगा। 

उन्होंने आरोप लगाया कि मुफ्त राशन देकर सरकार गरीबों को हमेशा गरीब ही बनाये रखना चाह रही है । यदि इसकी जगह इन गरीबों को बैंक से ब्याज रहित कर्ज दिलाकर डेरी या अन्य कोई रोजगार शुरू करा दिया जाता तो यह वर्ग आत्मनिर्भर बन जाता।यही हाल गैस के सिलेंडर का है, चुनाव के समय सुविधा देकर या इसे सस्ता कर देने से साल भर का खाना सिलेंडर पर नहीं बन पाता। 

धनगर ने कहा “’सांसद ऐसा चाहिए जो जनता को हर समय आसानी से उपलब्ध हो और जनता उससे अपनी परेशानी को कह सके। लोग इसलिए भी मुझे वोट देंगे कि वह युवा है और यदि इसे सांसद बनाएंगे तो लम्बी दौड़ लगाएगा। यही नहीं मैं गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं की जानकारी ले रहा हूं तथा निर्वाचित होने पर उनके निराकरण कराने में कोई कोर कसर नही होगी। इसके बाद मैं क्षेत्र की समस्याओं को लूंगा। 

मैं कोई बड़ा वायदा नही करूंगा तथा वहीं वायदा करूंगा जिसे मैं पूरा कर सकूं।’’ उन्होंने कहा कि सुशासन के बल पर ही कांग्रेस ने देश में लम्बे समय तक शासन किया और केन्द्र में सरकार बनने पर सुशासन का नमूना पेश किया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- मथुरा: हनुमत कृपा से ब्रजवासियों को मिलता है गिर्राज जी का आशीर्वाद 

 

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश