UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 2 बजे होगा जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 2 बजे  होगा जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा शनिवार को 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है। बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा।

यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कल दोपहर दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा इसे बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा।

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में बोले सीएम योगी- सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार