सुलतानपुर: ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 15 लाख उड़ाया

पांच दिन पहले सांसद सुरक्षा में तैनात सिपाही के घर हुई थी चोरी, अब तक नहीं हुआ खुलासा 

सुलतानपुर: ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 15 लाख उड़ाया

सुलतानपुर, अमृत विचार। चांदा कोतवाली के विभिन्न गांवों में सिलसिलेवार हो रही चोरियों से इलाके में दहशत व्याप्त हैं। स्थानीय पुलिस खुलासा करने में नाकाम है। गुरुवार रात देवाढ़ गांव के सुशील सिंह के घर भी चोरों ने ताला तोड़ कर 10 लाख रुपए के गहने  व नगदी उठा ले गए। बीते सोमवार को संसद सुरक्षा में तैनात सिपाही मधुपुरी गांव के निवासी विपिन तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया था। 

गुरुवार की रात देवाढ़ गांव के सुशील कुमार सिंह के घर में पीछे के रास्ते से चोर घुसे। पहले गेट, फिर घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने और 15 हजार नगदी  उठा ले गए। भुक्तभोगी  सुशील कुमार सिंह ने तहरीर में बताया कि गहनों की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक की थी। इसके पहले सांसद सुरक्षा में तैनात सिपाही विपिन तिवारी के माता पिता घर में साए थे।  

चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर से घुसे। 10 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के गहने और दस हज़ार नगदी उठा ले गए। इस तरह से क्षेत्र में चोरियों का क्रम जारी है। थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना: सीएम योगी

ताजा समाचार

Kanpur Dehat: बीएसएफ ASI का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम; 110 बटालियन से आए जवानों ने दी अंतिम सलामी
मध्यप्रदेश : चौथे चरण के चुनाव में खरगोन में सबसे कम प्रत्याशी, इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं
Rohit Sharma Press Conference : मैंने पहले भी दूसरों की कप्तानी में खेला है, नई बात नहीं....रोहित शर्मा का छलका दर्द
कासगंज: महाविद्यालाय की लापरवाही से अधर में लटका कई छात्राओं का भविष्य, डेढ़ दर्जन छात्राएं री-एग्जाम से रह गईं वंचित
बहराइच में 22 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
Kannauj: सपाइयों ने भाजपा समर्थक को पीटा; 51 पर रिपोर्ट दर्ज, सपा नेता बोले- जब-जब कोई अन्याय करेगा, हम विरोध करेंगे