बहराइच में 22 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बहराइच में 22 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बाबागंज/ बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 42.70 ग्राम स्मैक बरामद कर सीज कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने निर्देशन में भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान संयुक्त गश्त में लगे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा की टीम और एसएसबी जवान चौरी कुटीया जाने वाले रास्ते बाबागंज के पास जांच कर रहे थे। तभी एक युवक को संदिग्ध हालात में देखा। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 42.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर उसे हिरासत में लेकर स्मैक सीज कर दिया गया। जबकि तस्कर अनीश अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी इमामगंज थाना खैरीघाट के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रूपये है। टीम में पुलिस विभाग से भरत यादव, अनुज कुमार और एसएसबी में एएसआई विप्लव कुमार घोष, मोहित कुमार, चन्द्र प्रताप सिंह, सैय्यद गुलाम मुर्तजा, शैलेन्द्र यादव, के0 गौतम और महेन्द्र कुमार शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई: बहन के शव को उठा कर डाक्टर के पास पहुंचा भाई!... जानिए क्या है पूरा मामला