मध्यप्रदेश : चौथे चरण के चुनाव में खरगोन में सबसे कम प्रत्याशी, इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं

मध्यप्रदेश : चौथे चरण के चुनाव में खरगोन में सबसे कम प्रत्याशी, इंदौर में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं

खरगोन। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य की सभी आठों सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई, जिसके तहत खरगोन से सबसे कम मात्र पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के अनुसार इस चरण में कुल आठ सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इस चरण में कुल 74 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। खास बात ये है कि सूची के अनुसार इंदौर से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है। इंदौर में कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था, 

लेकिन उन्होंने नामांकन वापसी के अंतिम दिन 29 अप्रैल को नामांकन वापस ले कर कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके बाद इस क्षेत्र में अब कांग्रेस की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है। यहां भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर ललवानी दोबारा पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग के अनुसार इस चरण में देवास और मंदसौर से आठ-आठ प्रत्याशी, खंडवा से 11, खरगोन से पांच, रतलाम और इंदौर से 12-12, धार से सात और उज्जैन से नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। देवास में मुख्य मुकाबला भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी और कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय के बीच है। मंदसौर में भाजपा के सुधीर गुप्ता का सामना कांग्रेस के दिलीप गुर्जर से हो रहा है। खंडवा में भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के नरेंद्र पटेल चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। खरगोन में भाजपा के गजेंद्र पटेल के सामने कांग्रेस के पोरलाल खरते हैं। 

रतलाम में भाजपा की अनिता नागरसिंह चौहान का सामना कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया से हो रहा है। धार में भाजपा की पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल के समक्ष चुनावी मैदान में हैं। वहीं उज्जैन में भाजपा के मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया का सामना कांग्रेस के महेश परमार से हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच की प्रगति से संतुष्ट ; एनएचआरसी को पक्ष बनने की अनुमति दी: कोलकाता हाईकोर्ट