Bareilly News: बच्चों के मुंह का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्राथमिक दांतों की देखभाल भी जरूरी

Bareilly News: बच्चों के मुंह का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्राथमिक दांतों की देखभाल भी जरूरी

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की ओर से ओरल हेल्थ माह के तहत बच्चों के मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत ने बताया कि लंबे समय के लिए बच्चों के मुंह का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्राथमिक दांतों की देखभाल महत्वपूर्ण है। 

जब हम शिशु के दांतों की देखभाल के बारे में बात करते हैं तो अक्सर लोग कहते हैं ये दूध के दांत है इसकी देखभाल इतनी जरूरी नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर हम बच्चों के दांत निकलने के दौरान ही देखभाल करते हैं तो जब दांत गिरते हैं तो उनके स्थान पर स्थायी दांत आ जाते हैं, तो इस बात की अच्छी संभावना होती है कि स्थायी दांत पूरी तरह व्यवस्थित होंगे। 

वहीं बोलचाल में भी बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। मुख स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सही देखभाल के बिना बच्चों में कैविटी की समस्या हो सकती है। यह दांतों में दरारें और दर्द का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: बेकाबू टैंकर ने 4 लोगों को रौंदा...टेंपो चालक की मौत, 3 की हालत गंभीर