सुलतानपुर: आग लगने से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

सुलतानपुर: आग लगने से 15 बीघा गेहूं की फसल राख

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कोरों गांव के सिवान में सोमवार की सुबह लगी आग में लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने मेहनत कर आग बुझाई। ग्रामीणों की मानें तो अज्ञात द्वारा खेत के बगल बाग में पत्ती जलाने से लगी आग।

घटना के मुताबिक कोरों गांव के बगल सिवान में सुबह 11 बजे अचानक गेहूं के खेत से आग की लपटें उठने लगी। सिवान में काम कर रहे लोगों के गोहार पर ग्रामीण घटनास्थल पर बाल्टी लेकर पहुंचे और ट्यूबवेल से पानी निकाल आग बुझाने मे लग गये। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद लोग आग पर काबू पा सके। 

लेकिन तब तक गांव निवासी गयानाथ मिश्रा और अमर सिंह का 8 बीघा और रामरुप का 3 बीघा तथा गौरव मिश्रा का 4 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि खेत के बगल बाग मे मंहुआ बीनने के लिये किसी ने सूखी पत्ती जलायी थी, जिसकी चिंगारी उड़कर खेत में गिरी और आग लग गयी।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: मारपीट कर बीवी को घर से निकाला, समझौते पर दिया तलाक, केस दर्ज, जानिए क्या है मामला...