बहराइच: एसएसबी की जांच में तस्कर 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

बहराइच: एसएसबी की जांच में तस्कर 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त जांच के दौरान एक तस्कर को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। रूपईडीहा में स्थित एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर जवान मंगलवार रात में गश्त कर रहे थे। एसएसबी जवानों के साथ रूपईडीहा थाने की पुलिस भी लगी हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि टीम ने सीमा स्तम्भ संख्या 651/11 से एक युवक को भारत से नेपाल की ओर आते हुए दिखाई दिया। दल को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भागने में असफल रहा। उसके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान  अभियुक्त  ने अपना नाम- शाहिद पुत्र मुन्ना  ग्राम मुनीरगंज केवलपुर थाना रूपईडिहा बताया इस पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। टीम में निरीक्षक अनूप रावत, सहायक निरीक्षक बिप्लब कुमार घोष, आरक्षी- शक्तिधर सिंह, सुनील कुमार, थोरात प्रशांत कुमार, पुलिस के उप निरीक्षक विजय कुमार, मुख्य आरक्षी मुलायम यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जतीन कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पूजा के दौरान काटा सांप, तो डिब्बे में बंदकर इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, लोग देख कर रह गए दंग

ताजा समाचार