मुरादाबाद : युवक से तंग आकर किशोरी ने छोड़ दिया स्कूल, रास्ता रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो

आरोपी से भयभीत होकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद से पढ़ाई छोड़ घर बैठ गई छात्रा, छात्रा ने बताया, ढाई साल पहले दूसरे की पत्नी को बहला-फुसला कर ले आया था आरोपी

मुरादाबाद : युवक से तंग आकर किशोरी ने छोड़ दिया स्कूल, रास्ता रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो

मुरादाबाद, अमृत विचार। युवक से तंग आकर किशोरी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। इस मामले में उसने एक बार पहले भी एसएसपी से गुहार लगाई थी। कार्रवाई न होने पर पीड़िता सोमवार को फिर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा-9 की छात्रा है। वह कटघर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि स्कूल आते-जाते उसके गांव का युवक उसका रास्ता रोकता है और जबरन पकड़कर छेड़छाड़ करता है। किशोरी ने पिता से शिकायत की तो आरोपी ने उसके पिता से भी गाली-गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की थी।

आरोपी शादीशुदा है। पीड़िता ने आपबीती कहते हुए बताया कि आरोपी करीब ढाई साल पहले एक महिला को बहला-फुसला कर ले आया था, उसकी गोद में लड़का था। अब उसके एक और बेटी हुई है। इसके बाद भी वह छात्रा को अपनी हरकतों से स्कूल छोड़वाकर घर बैठने पर मजबूर कर दिया है। किशारी छात्रा ने बताया कि आरोपी की हरकतों के कारण ही उसने कक्षा-नौ की वार्षिक परीक्षा भी नहीं दे पाई। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद वह स्कूल नहीं गई। उसका स्कूल घर से करीब दो किमी दूर पंडित नगला पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ता है।

पीड़िता ने बताया कि वह सात भाई-बहनों में सबसे छोटी है। दो बड़ी बहनें हैं और इसके बाद उसके चार बड़े भाई हैं लेकिन, आरोपी न उसके माता-पिता का दबाव मानता है और न ही भाइयों का, वह इन सबको धमकाता है। पीड़िता ने बताया आरोपी से धमकाता है कि वह उसके भाइयों के विरुद्ध कुछ भी करा सकता है। छात्रा ने बताया कि आरोपी उसकी मां से भी गाली-गलौज कर जान से मार देने की धमकी दे चुका है।

पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता गरीब हैं। स्कूल की फीस तक समय से अदा नहीं कर पाते हैं। उसकी मां बकरी पालती हैं और उनको बेचकर किसी तरह से स्कूल की फीस भरती थीं। गरीबी के कारण ही छात्रा अपने घर से स्कूल पैदल आती-जाती थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी की गलत हरकतों के कारण ही आज वह पूरे गांव से मुंह छिपाने को विवश हो गई है। हालांकि इस मामले में एसएसपी हेमराज मीना ने कटघर थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। एसएसपी कार्यालय से प्रार्थना पत्र मिलते ही कार्रवाई करेंगे।

रास्ता रोककर दिखाता था अश्लील वीडियो
छात्रा ने बताया कि स्कूल आते-जाते आरोपी से रास्ते में रोक लेता था और जबरन छेड़छाड़ करता था। उसे पकड़ कर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता था। न देखने पर मारने लगता था। भाई-बहन व माता-पिता को नुकसान पहुंचाने की बात कहकर धमकाता था। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में वह पंडित नगला पुलिस चौकी पर भी कई बार जाकर शिकायत दर्ज कराई। यहां सुनवाई नहीं हुई तो वह कटघर थाने भी गई लेकिन, वहां भी उसे कोई राहत नहीं मिली तो वह पूर्व में भी एसएसपी कार्यालय आई थी और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व...रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा