मुरादाबाद : 9 अप्रैल को नवरात्र का पहला दिन, घोड़े पर सवार होकर आएंगी शेरावाली मां

8 अप्रैल की रात 11.50 से शुरु होगा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 

मुरादाबाद : 9 अप्रैल को नवरात्र का पहला दिन, घोड़े पर सवार होकर आएंगी शेरावाली मां

मुरादाबाद, अमृत विचा। 8 अप्रैल की रात 11.50 से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी। नवरात्र का पहला दिन 9 अप्रैल मंगलवार को रहेगा। नवरात्र में इस बार शेरावाली मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी।ज्योतिषाचार्य पं. केदार मुरारी ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत पर आधारित है। शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं। 9 अप्रैल से विक्रम संवत 2081 शुरू हो जाएगा। 2081 नव संवत्सर को 'क्रोधी' नाम से जाना जाएगा। इस साल संवत के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है। 

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत्सर 2081 कैसा रहेगा 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पंचाग के अनुसार विक्रम संवत 2081 के राज मंगल, शनि के मंत्री होने से यह साल उथल-पुथल वाला रहेगा। भारत में अल्पवृद्धि के योग होंगे. नयी सरकारी नितीयों से विपक्षी परेशान रहेंगे। राहु, मंगल, सूर्य और शनि के कारण प्राकृतिक प्रकोप बढ़ सकता है, तूफान, भूकंप और बाढ़ से जानमाल के नुकसान की ज्यादा आशंका है। राजनीतिक पार्टियों में शत्रुता की भावना बढ़ेगी। भारत में आंतरिक संघर्ष बढ़ने की संभावना है. देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा सीमाओं का विस्तार होगा सैन्य शक्ति बढेगी विद्धान किसान व विध्यार्थी प्रसन्न रहेंगें मातृ शक्ति खुश रहेंगीं राजा के प्रति लोगों का विश्वास बढेगा भीषण गर्मी पडेंगी वर्षा का भी पूर्ण योग होगा अग्निकांड से नुकशान होगा मंन्त्री शनि आम लोगों के प्रति  न्याय करेंगें अपराधिक प्रबृति के लोग पूरे वर्ष भयभीत रहेंगे। 

पंडित केदार मुरारी


घट स्थापना व पूजा का मुहूर्त, 9 अप्रैल 
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त सुबह 06.02 – सुबह 10.16
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त सुबह 11.57 – दोपहर 12.48

नवरात्रि की तिथियां 
1.चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल - मां शैलपुत्री की पूजा
2.चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
3.चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल - मां चंद्रघंटा की पूजा
4.चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल - मां कुष्माण्डा की पूजा
5.चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल - मां स्कंदमाता की पूजा
6.चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल - मां कात्यायनी की पूजा
7.चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल - मां कालरात्रि की पूजा
8.चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल - मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
9.चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल - मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : जन समस्याओं को समझकर निस्तारण में रुचि ले भावी सांसद, स्वास्थ्य-शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त कराए