बहराइच: सड़क हादसों में तीन की मौत, आठ घायल

बहराइच: सड़क हादसों में तीन की मौत, आठ घायल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के पयागपुर, सुजौली, नानपारा और मुर्तिहा क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसा में ग्रामीण और युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सुजौली थाना क्षेत्र के सुजौली निवासी संजय पुत्र राम रतन बाइक से मोतीपुर थाना क्षेत्र के गूढ़ चौराहा आए थे। इसके बाद वह वापस बाइक से अपने घर जाने लगे।

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के परसीपुरवा चौराहे के पास दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम डल्लापुरवा के मजरा उपरिहनपुरवा गांव निवासी देशराज पुत्र मुन्नालाल अपने चचेरे भाई मोतीपुरवा गांव निवासी राजेश पुत्र पंचराम शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से केशवापुर गांव रविवार रात को गए थे। वापस आते समय लक्ष्मणपुर मटेही गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। 

जिसमें देशराज की मौत हो गई, जबकि राजेश घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर कोतवाली देहात के श्यामपुर नदौना गांव निवासी रामवृक्ष यादव पुत्र लाल प्रकाश अपने भाई श्याम कुमार पुत्र भगौती के साथ बाइक से पयागपुर थाना क्षेत्र के इमलिया में गए थे। रविवार रात को बाइक से वापस आते समय गोंडा बहराइच मार्ग पर खुटेहना के पास डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान श्याम कुमार की मौत हो गई। सुजौली थाना क्षेत्र के मोटे बाबा स्थान के पास चार पहिया वाहन और बाइक में सोमवार शाम को टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार भरथापुर गांव निवासी घनश्याम पुत्र राघव, जगरू प्रसाद पुत्र बालक राम और प्रेम देवी पत्नी घनश्याम के साथ चार पहिया वाहन सवार शंभू नाथ और रामप्यारी घायल हो गई। सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: नौ लोगों को डूबने से बचाया, एक लापता युवक की चल रही तलाश