मुरादाबाद : जिले में फिर सक्रिय हुए चाइल्ड केयर यूनिट, आदर्श आचार संहिता के बाद डीएम करेंगे कार्यालय का आरंभ

मुरादाबाद के लिए 1098 नंबर पर कर सकते हैं कॉल

मुरादाबाद : जिले में फिर सक्रिय हुए चाइल्ड केयर यूनिट, आदर्श आचार संहिता के बाद डीएम करेंगे कार्यालय का आरंभ

मुरादाबाद, अमृत विचार। पिछले वर्ष बंद हुई चाइल्ड केयर यूनिट अब दोबारा अपने अस्तित्व में आई गई है। दिल्ली रोड पर आदर्श आचार संहिता के बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह कार्यालय का फीता काटकर आरंभ करेंगे। पिछले वर्ष से चाइल्ड केयर यूनिट के नंबर 1098 की सेवाएं बंद थीं। एनजीओ से सेवाएं हटाकर बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई थीं। लेकिन विभागीय कार्य के चलते बच्चों से संबंधित रेस्क्यू नहीं हो पा रहे थे। शासन की ओर से यूनिट में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कार्यालय संचालन के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से दिल्ली रोड पर कार्यालय पूर्ण रूप से तैयार कर दिया गया है।

रविवार को जिला बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि पिछले वर्ष जून से चाइल्ड केयर यूनिट का कार्य रोक दिया गया था। जिसको लेकर शासन ने अगस्त में पूरी चाइल्ड केयर यूनिट को खत्म कर दिया था। सितंबर से इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंप दी थी। लेकिन विभाग के कार्य के साथ बच्चों से संबंधित रेस्क्यू तो किए गए, लेकिन उस तरह नहीं हो पाए। जिसकी वजह नेटवर्क नहीं होना सामने आया। जिले में बच्चों से संबंधित समस्याएं जैसे बाल विवाह, लावारिस बच्चों या बच्चों से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे जानकारी नहीं हो पाई। 

शासन ने अब दोबारा चाइल्ड केयर यूनिट शुरू करने को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कोऑर्डिनेटर, काउंसलर केश वर्कर के पदों पर आधी भर्ती कर ली गई है। दिल्ली रोड पर कार्यालय की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसका आरंभ आदर्श आचार संहिता के बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। हालांकि चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती किए गए सदस्य कार्य के प्रति अभी से सजग हो गए हैं।

चाइल्ड केयर यूनिट के पदों पर अभी कुछ भर्तियां रह गई हैं। आदर्श आचार संहिता के चलते बीच में भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका। 4 जून के बाद शासन से मिली अनुमति के बाद रिक्त पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी। जिसके बाद बच्चों से संबंधित हर प्रकार के रेस्क्यू कर बच्चों को सही दिशा दी जाएगी।-अनुराग श्याम रस्तोगी,बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग अधिकारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: हादसों की रोकथाम करने के लिए रोड इंजीनियरिंग पर फोकस, प्रोजेक्ट तैयार...19 प्वाइंटों पर होंगे कार्य
Etawah Crime: एक साथ दो ट्रेन की चपेट में आया किसान...मौत, रेलवे ट्रैक पार कर मजदूरों से मिलने जा रहा था
मुरादाबाद : जिम्मेदारों की अनदेखी, धूल पर छिड़काव...हादसे से बचाव के नहीं इंतजाम
Video: लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खरगे बोले-हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ  
Banda News: सपोर्ट वायर में करंट उतरने से चपेट में आकर मां-बेटी की मौत...बिजली विभाग के प्रति लोगों ने जताया आक्रोश
सुप्रीम कोर्ट ने न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा करने का दिया आदेश