बदायूं: युवक को घेरकर पीटा, आंखों में चोट लगने से दिखना हुआ बंद...रिपोर्ट दर्ज

बदायूं: युवक को घेरकर पीटा, आंखों में चोट लगने से दिखना हुआ बंद...रिपोर्ट दर्ज

बदायूं, अमृत विचार। एक महिला समेत चार लोगों ने उझानी निवासी युवक को अलापुर क्षेत्र में घेर लिया। धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। आंखों पर भी वार किया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आंखों में चोट लगने की वजह से युवक को दिखना बंद हो गया। पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंज शहीदा निवासी सुनील कुमार ने थाना अलापुर पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च शाम लगभग 5 बजे कस्बा म्याऊं से लौटकर घर जा रहे थे। गांव अभियासा से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उनकी स्कूटी घेर ली। थाना उसावां क्षेत्र के गांव गौतरा पट्टी निवासी श्रीराम, संजीव, विपिन, रेनुका उर्फ रेनू गुप्ता ने उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार व असलाह से उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

संजीव ने उनके सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया जिससे आंखों पर चोट लगी। वह अंधे हो गए। उन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया। शोर सुनकर राहगीर एकत्र हो गए और उन्हें बचाया। हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने आरोपी श्रीराम, संजीव, विपिन और रेनुका उर्फ रेनू गुप्ता के खिलाफ मारपीट, धमकाने, खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: समय से पहले बंद कर दिए स्कूल, 12 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया