कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या को लेकर वकीलों में आक्रोश, सरकार से की यह मांग
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिविल कोर्ट और कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्या के विरोध में आज पूरे दिन न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मत से अधिवक्ताओं ने कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की और दो मिनट मौन रखकर पूरे दिन न्यायिक कार्यक्रम से बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
इसी तरह कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्र की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की कोई बैठक में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की और दो मिनट मौन रखकर हत्या के विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। जौनपुर के अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घटना का खुलासा से शीघ्र किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर सर्राफा डकैती कांड: एनकाउंटर में एक लाख एक लाख का इनामियां बदमाश मंगेश यादव ढेर