प्रयागराज: विजय मिश्र के खिलाफ भदोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुर्क की करोड़ों की संपत्ति

प्रयागराज। जिला मजिस्ट्रेट भदोही के निर्देशन पर भदोही पुलिस ने माफिया विजय मिश्रा के अवैध साम्राज्य के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, प्रयागराज के अल्लापुर स्थित 35 करोड़ 5 लाख़ कीमत की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर के तहत किया गया कुर्क, विजय मिश्रा ने अपने दामाद के नाम पर क्रय की थी अवैध संपत्ति। बता दें कि विजय मिश्र इस समय जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भदोही और प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज की यह कार्रवाई भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की है।
बता दें कि भदोही के जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह की अदालत ने बीते 15 मार्च को प्रयागराज के बाघम्बरी गृह संस्थान योजना भवन संख्या 48 आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन, जो कि साकेत हॉस्पिटल को कुर्क करने का आदेश दिया था। इस भवन की कीमत लगभग 35 करोड़ पांच लाख रुपये बताई गई है।
विजय मिश्रा ने अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से खरीदा था। बुधवार को अल्लापुर में स्थित पुराना साकेत हॉस्पिटल की बिल्डिंग वो भारी संख्या में पहुंची भदोही पुलिस ने कुर्क कर दिया। पुलिस ने माफिया विजय मिश्र के इस करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही मुनादी भी कराई है।
माफिया के कई करीबियों के साथ बेटी सीमा मिश्रा और भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्र की भी करोड़ों की संपत्ति कुर्क किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक प्रयागराज शहर के विभिन्न इलाकों में इनकी सम्पत्ति हैं। पुलिस के अनुसार माफिया की यह सारी संपत्ति की दुनिया से कमाई हुए पैसे से बनाई गई संपत्ति है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्यूशन से लौट रही बालिका पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर किया घायल