Auraiya News: महिला के चार हत्यारोपी गिरफ्तार, दो तमंचे और कारतूस बरामद, पकड़े जाने के डर से किया ये काम
औरैया में महिला के चार हत्यारोपी गिरफ्तार
.jpg)
औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस द्वारा बीते 23 मार्च को घर में घुसकर जानलेवा हमला, हत्या कर देने, गाली-गलौज मारपीट कर धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो नाजायज तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, गोलीकांड में एक एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है।
एसपी चारू निगम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मार्च को रामबाबू पुत्र नरेश पांडेय द्वारा कोतवाली औरैया पर दी तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला, सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा धारा 34 की बढ़ोत्तरी की गई।
आरोपियों राजेश कुमार उर्फ राजू, सोनू तिवारी, अंकित उर्फ कल्लू तिवारी व अशोक तिवारी को नरोत्तमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया,आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद देशी तमंचे 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व दोनों मोटरसाईकल उनके गांव कबीरपुर में ट्यूबवेल के पास गेहूं के खेत से बरामद की गई।
पूछताछ पर चारों आरोपियों ने बताया कि विष्णु की मृत्यु के बाद की उसकी पत्नी लक्ष्मी ने जमीन के बंटवारे को लेकर हम लोगों को काफी परेशान कर रखा था, रोज पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत करके हम लोगों को परेशान करती रहती थी।
इस बात से तंग आकर बीते 19 मार्च की रात समय करीब 8.30 बजे हम सभी लोग दो मोटर साईकिलों से लक्ष्मी को जान से मारने के लिए उसके घर मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया गये थे, जहां पर लक्ष्मी पास में ही अपनी बहन रुबी के घर पर बैठी थी। हम लोग राजू उर्फ राजेश तिवारी व कल्लू उर्फ अंकित तिवारी ने घर में घुस कर जाने से मारने की नियत से फायर कर भाग निकले।
आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से हम लोगों ने दोनो तमंचे व बचे कारतूस अपने खेत में बने ट्यूबवेल के पास गेहूं के खेत में छिपा दिये थे। हम लोग पुलिस से बचने के लिये किसी दूसरे स्थान पर छिपने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेरकर हम लोगों को पकड़ लिया।