अयोध्या: खाद्य विभाग ने पकड़ा सात लाख 27 हजार का मिलावटी सामान, होली और रमजान पर खपाने की कर रहे थे तैयारी!
सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। होली और रमजान में बिक्री के लिए दो ट्रकों से ले जाया जा रहा मिलावटी खाद्य सामग्री रंगीन कचरी और पाम ऑयल को खाद्य विभाग ने शुक्रवार को टोल प्लाजा रौनाही तहसीनपुर से धर दबोचा। पकड़े गए खाद्य पदार्थ की बाजार में कीमत 7 लाख 27 हजार से ज्यादा आंकी जा रही है।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद की जांच टीम ने शक के आधार पर दो ट्रको को टोल पर रोक कर तलाशी लिया तो ट्रक नंबर यूपी 42 ए टी 3691में 15 किलो के 320 टिन दावत ब्रांड पॉम आयल भरा मिला। जिसकी कीमत 4 लाख 92 हजार आंकी गई है। इसे महाजन ट्रेडर्स कंजियाना रुदौली से अनिल ट्रेडिंग कंपनी गोंडा ले जाया जा रहा था। इसके पीछे आ रहे दूसरे ट्रक नं यू पी 35 ए टी 2947 में विभाग ने मिलावटी रंगीन कचरी पकड़ कर कब्जे में ले लिया जिसकी कीमत 2लाख 35 हजार आंकी गई है।
इसे श्री सिद्ध विनायक फूड प्रोडक्ट पनकी कानपुर से राम मिलन ट्रेडर्स बस्ती भेजा जा रहा था। दोनों ट्रको के माल का सैंपल भरकर सील करते हुए विभाग ने सुरक्षित रखवा लिया है। सहायक आयुक्त ने बताया पकड़े गए मिलावटी खाद्य सामग्री के सैंपल की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही तय की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोहावल नीरज कुमार, अनूप सिंह, कांस्टेबल राघवेंद्र नाथ गौतम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: कोर्ट में पेश नहीं हुए सांसद राहुल गांधी, जानिए क्या है मामला और कब होगी अगली सुनवाई...