25-25 लाख रुपये लेकर किया गया प्रमोशन... प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगा कर पल्लवी पटेल ने दिया धरना
लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सोमवार को विधानसभा परिसर में धरना दिया। पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होने आज शुरु हुये शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से प्राविधिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की अनुमति मांगी थी जिसे नकार दिया गया।
उन्होंने कहा कि जब सदन में चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो सड़के खाली है, वह अपनी बात वहां उठायेंगी। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे बैठी विधायक को वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझा कर हटाने का प्रयास किया मगर वह नहीं मानी। देर रात संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उन्हे मनाने विधानभवन पहुंचे।
पल्लवी पटेल का आरोप है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर करीब 250 अपात्रों को पदोन्नति दी गयी जिससे पिछड़ों के हक मारे गये। उन्होने कहा कि नियमों को ताक में रख कर पदोन्नति पुरानी नियमावली से की गयी जबकि वेतन नई नियमावली के अनुसार दिया गया जिससे राजस्व पर करोड़ों का बोझ पड़ा। अगर आयोग से यह सीधी भर्ती होती तो नियमानुसार पिछड़ों और दलितों को आरक्षण का लाभ मिलता।
उन्होंने आरोप लगाया कि गलत तरीके प्रमोशन पाने वाले सभी लोगों से 25-25 लाख रुपये रिश्वत ली गयी है। उन्होंने कहा कि जब तक पदोन्नति में घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। गौरतलब है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग पल्लवी पटेल की बड़ी बहन एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल के पास है। इस मामले में पल्लवी ने सीधे तौर पर आशीष पटेल का नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़ें: Live UP Assembly Session: विधानसभा में बोले सीएम योगी- यूपी में 2017 के बाद एक भी दंगे नहीं हुए