मेरठ: ऑन डिमांड हथियार तैयार करने का चल रहा था धंधा, तीन गिरफ्तार

मेरठ: ऑन डिमांड हथियार तैयार करने का चल रहा था धंधा, तीन गिरफ्तार

DEMO IMAGE

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में पुलिस ने एक हथियार फैक्ट्री का खुलासा करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वे ऑन डिमांड हथियार तैयार करके सप्लाई करते थे। पुलिस को आशंका है कि इस फैक्टरी में चुनाव में खून खराबे के लिए अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे। ये फैक्ट्री लिसाडी थाना क्षेत्र में सुहैल गार्डन इलाके में चल रही थी। मास्टर माइंड फुरकान व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

समर गार्डन चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला के अनुसार हथियार सप्लायर फुरकान (50), समीर, सरताज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सुहैल गार्डन के पास एक खंडहर में अवैध तमंचे तैयार किए जा रहे थे।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मकान में दबिश दी। गिरफ्तारी के बाद सरगना फुरकान ने बताया कि चुनाव को लेकर तमंचे तैयार किए जा रहे थे। चुनाव के दौरान तमंचों की डिमांड ज्यादा होती है। जिन्हें सोशाल मीडिया के माध्यम से बेचा जा रहा था।  

पुलिस ने चार तमंचे, दो कारतूस, पांच नाल, 11 अधबने तमंचे बरामद किए हैं। आरोपी सोशल साइटस के माध्यम से ग्राहक खोजते थे और 10 से 12 हजार में तमंचा बेच देते थे।

यह भी पढ़ें- मेरठ: भाभी के ऊपर देवर ने हमला करने के लिए छोड़ा पिटबुल, पीड़िता ने नगर निगम से की ये अपील