बरेली में चला बुलडोजर, BDA ने 7 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार : बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बिना नक्शा स्वीकृति कराए कैंट क्षेत्र की सात अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सील बंद की कार्रवाई भी की गई।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि राजेश मौर्य, मुन्ना लाल, नेमचंद्र लाल आदि ने कैंट के सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे करीब 10000 वर्ग मीटर में, इसके पास ऋषिकांत जायसवाल आदि ने करीब 6000 वर्गमीटर में, प्रदीप आदि ने 8000 वर्गमीटर में, सतीश लाला आदि ने 5000 वर्गमीटर में, प्रदीप तोमर, राजकुमार, उमेश यादव ने करीब 7000 वर्गमीटर में, सतीश लाला, गौरव श्रीवास्तव ने 5000 वर्गमीटर में, सुनील कश्यप आदि ने करीब 4000 वर्गमीटर में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण किया था।
इन स्थानों पर सड़क, नाली, प्लाटिंग कर बेचने की तैयारी थी। बुधवार को प्रवर्तन टीम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। टीम में अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत साहनी, सीताराम, सहायक अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पहले आओ पहले पाओ...इस योजना से कर सकते हैं अच्छा बिजनेस, सरकार दे रही रुपये