Bareilly: मंदिर की दीवार पर लिखा 786 और अल्लाह...इस्लामिक चिह्न बनाया, जमकर हंगामा
बरेली, अमृत विचार : बिहारीपुर ढाल पर मठिया शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर किसी खुराफाती ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिए। मंदिर के पुजारी ने आसपास के लोगों को बताया तो माहौल गरमा गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत किया। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बिहारीनपुर खत्रियान निवासी गौरव सक्सेना के मुताबिक मठिया शांति मां दुर्गा मंदिर की दीवार पर किसी अराजक तत्व ने माहौल बिगाड़ने के लिए 29 दिसंबर को शाम छह बजे 786 और अल्लाह लिखने के साथ इस्लामिक चिह्न बना दिया। लोग यह देखकर भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया।
कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने लोगों को समझाकर शांत कराया। गौरव सक्सेना की ओर से थाना कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। आपत्तिजनक शब्द लिखने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दरगाह के जायरीन और मदरसे के बच्चों को पीटा, VIDEO वायरल