Kanpur: आखिर काम क्यों रुक रहे, VC ने पूछा तो आए पसीने...केडीए वीसी मदन सिंह गबर्याल ने जोनल कार्यालयों का किया निरीक्षण
केडीए वीसी मदन सिंह गबर्याल ने जोनल कार्यालयों का किया निरीक्षण
कानपुर, अमृत विचार। नियुक्त केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को अचानक कार्यालय का निरीक्षण किया। केडीए के जोनल कार्यालयों में जाकर अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान कहा कि आखिर काम क्यों रुक रहे हैं, तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने केडीए में आये हुये लोगों से एक-एक कर समस्या पूछी और आवेदन लिये। जिसको पढ़ने के बाद संबंधित अधिकारियों से समय बद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।
मदन सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को केडीए वीसी के पद पर ज्वाइन किया है। दो दिनों में उनके पास सैकड़ों की संख्या में समस्याएं आ गई है। सुबह से शाम तक लोग अपने काम कराने के लिये एकत्र हो रहे हैं। एक साथ इतनी समस्याओं के पेंडिंग पड़े होने के पीछे का कारण जानने के लिये उन्होंने अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक भी की।
बुधवार को नामांतरण के लिये कैंप लगता है लेकिन, इस बार आचार संहिता को देखते हुये इसका आयोजन नहीं किया गया। फिर भी बड़ी संख्या में नामांतरण के आवेदन के लिये लोग केडीए पहुंचे। केडीए उपाध्यक्ष को जब इसकी जानकारी हुई तो आवेदकों को स्वयं ही बुलाकर उन्होंने समस्याओं को पूछा और आवेदन लिये।
मदन सिंह ने बताया कि अभी मैं केडीए की कार्यप्रणाली को समझ रहा हूं। जो भी समस्याएं हैं उसका आंकलन कर रहा हूं। आम जनता का काम न रुके, उन्हें बेवजह परेशान न किया जाये यह मेरी प्राथमिकता है। केडीए की ओर से लांच रुकी योजनाओं को भी पटरी पर जल्द लाएंगे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: ‘शक्ति’ विरोधी बयान का बीजेपी अभियान से देगी जवाब...प्रत्येक बूथ पर होगा 9 कन्याओं का पूजन